योगी सरकार ने पुलिस विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों में तैनात हुए नए डीएम
उत्तर प्रदेश। योगी सरकार (Yogi Government) ने बीती गुरुवार देर रात पुलिस विभाग (police department) में कई फेरबदल किए। योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों (IPS officers) के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दे दी है और कई जिलों के पुलिस कप्तान (police captain) भी बदल दिए गए हैं। हालांकि, कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट (waiting list) में भी डाल दिया गया है।
मेरठ (Meerut), संभल (Sambhal), सिद्धार्थनगर (Siddhartha Nagar), कानपुर देहात (Kanpur Dehat), देवरिया (Deoria) और रायबरेली (Raebareilly) में नए डीएम की तैनाती की गई है। सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा (Deepak Meena) को मेरठ का नया डीएम (DM) बनाया गया है। योगी सरकार ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (Vaibhav Srivastava) (IAS 2009) को प्रतीक्षारत किया है, उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनायी गई हैं।
बढ़ते तापमान में गर्मी से हैं परेशान तो घर में लगाएँ यह पौधा, मिलेगी राहत
दीपक मीणा (IAS 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) अब कानपुर देहात की नई डीएम होंगी। संजीव रंजन (IAS 2013) को डीएम सिद्धार्थनगर के रूप में तैनाती दी गई है। मेरठ के नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) रहे मनीष बंसल (IAS 2014) को संभल का डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण (Secretary Public Works) को हटाकर सचिव समाज कल्याण (Secretary Social Welfare) बनाया गया है। आईपीएस विकास वैद्य हाथरस (Hathras) के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। सहारनपुर ग्रामीण (Saharanpur Gramin) के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट (Chitrakoot) का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
रोडवेज बस में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब ढीली करनी पड़ेगी अपनी जेब, किराया हुआ महँगा
वहीं, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर (Kushinagar) का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर (Balrampur) के एसपी हेमंत कुटियाल (SP Hemant Kutiyal) को एसएसपी (SSP) बनाकर मुरादाबाद (Muradabad) में तैनाती दी गई है।
मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा (Amroha) का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, आईपीएस पूनम के खिलाफ जिले के बड़े नेताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत (waiting) कर दिया गया है।