ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफ़सरों को लगाई फटकार, ईमानदारी से काम करने की दी चेतावनी

झाँसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (cabinet minister Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को निरीक्षण (Supervision) के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफ़सरों को फटकार लगाई और कहा ”पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं।” उप्र (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला मुख्यालय (district headquarters) से करीब 70 किलोमीटर दूर यहाँ गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं (irrigation projects) का निरीक्षण कर रहे थे।

UP में अगले पाँच साल में स्वास्थ्य विभाग पर खास ध्यान देगी योगी सरकार, MBBS की बढ़ेंगी 7 हज़ार सीटें

इस दौरान नहर (Canal) में गंदगी मिलने पर वह खफा हो उठे और अफ़सरों को फटकार लगाते हुए कहा ”सरकार (government) का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुँचे। पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है।” मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा ” आप क्या पता करेंगे..? देखिये क्या देखना है। करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती।’