ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में आज से अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कराना होगा आदेश का पालन

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी मदरसों (Madarsas) में बृहस्पतिवार से रोजाना राष्ट्रगान (National anthem) का गायन अनिवार्य (compulsory) कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड (Madrasa Education Board) के रजिस्ट्रार एसएन पांडे (Registrar SN Pandey) ने गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों (District Minority Welfare Officers) को इस बारे में आदेश जारी किया।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई कर रहे जज को सताने लगा अपनी जान का डर, कहा परिवार को है मेरी सुरक्षा की चिंता

पांडे ने आदेश में कहा है कि पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नए शिक्षण सत्र (new academic session) से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। एसएन पांडे ने बताया कि रमज़ान (Ramzan) माह के दौरान मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश घोषित था और 12 मई से नियमित कक्षाएँ शुरू हुईं। लिहाज़ा यह आदेश आज से लागू हो गया है।

बलरामपुर के पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर की करोड़ों रूपए की संपत्ति हुई कुर्क, हत्या के मामले में अभी जेल में बंद है ज़हीर

आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित (recognized subsidized) और गैर अनुदानित (unsubsidized) मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएँ शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी।

शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खाँ ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएँ शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था। कुछ जगहों पर राष्ट्रगान भी गाया जाता था मगर यह अनिवार्य नहीं था। लेकिन अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने पिछले महीने मदरसों में राष्ट्रवाद (nationalism) की शिक्षा देने पर जोर दिया था। विभागीय राज्यमंत्री (departmental minister) दानिश आजाद अंसारी ने भी कहा था कि सरकार (government) चाहती है कि मदरसे के छात्र ‘देशभक्ति (Patriotism) की भावना से ओतप्रोत’ हों। उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल 16461 मदरसे हैं, जिनमें से 560 को सरकार से अनुदान प्राप्त होता है।