UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गर्भगृह की रखी आधारशिला, भव्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम
अयोध्या। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) में गर्भगृह (Do.sanctum sanctorum) की आज आधारशिला (cornerstone) रखी है। इस दौरान वह पूजन में शामिल हुए। बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi parisar) में इस कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियाँ की गई थीं। कार्यक्रम के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भव्य पंडाल लगाया गया था।
इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Movement) से जुड़े हुए मठ मंदिर ट्रस्ट (Math Mandir Trust) के पदाधिकारी और आरएसएस (RSS) के पदाधिकारी (officer) भी मौजूद रहे। रामलला के गर्भगृह निर्माण के लिए तराशे गए नक्काशी दार पिंक पत्थर (pink stone) भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गए हैं। अब सभी रामभक्तों (Ram Bhakts) को मंदिर पूरी तरह से बन जाने का इंतज़ार है।