ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अग्निपथ का देश में अब भी दिख रहा असर: हिंसक घटनाओं के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गईं रद्द

लखनऊ। सेना में भर्ती (enlist in the army) के लिए केंद्र सरकार (central government) की ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath scheme) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में युवाओं (youth) का विरोध प्रदर्शन (Protest) सोमवार को भी देखा जा रहा है। इस दौरान यूपी (UP) में कई जगह हिंसक घटनाएँ (violent incidents) भी देखने को मिलीं और इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। इन हिंसक घटनाओं के मामले में अब तक कुल 387 लोगों को गिरफ़्तार (arrest) किया गया है।

सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खाँ का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा ताकत के दम प्रदेश में तानाशाही कर रही सरकार

यूपी के गृह विभाग (home department) की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में राज्य (state) के 14 जिलों में अब तक कुल 34 मुकदमे दर्ज (lawsuit filed) किए गए हैं, जबकि 387 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। विभाग के अनुसार, बलिया (Ballia) में सबसे ज़्यादा 109 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं जबकि सहारनपुर (Saharanpur) में 43, जौनपुर (Jaunpur) में 41 और अलीगढ़ (Aligarh) में 35 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं अग्निपथ योजना के विरोध के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट (Delhi-Howrah route) पर चलने वाली यूपी की दो दर्जन ट्रेनों को सोमवार को भी रद्द (train cancelled) करना पड़ा है। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी प्रयागराज (Prayagraj) आने-जाने वाली 82 ट्रेनें निरस्त रही थीं। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12309-10 नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस, 20802 मगध एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 11061 एलटीटी-जयनगर, 13202 एलटीटी-पटना, 11062 जयनगर-एलटीटी, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी, 12150 दानापुर-पुणे, 12295-96 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, 12336 एलटीटी-भागलपुर, 12389 गया-चेन्नई, 12397 गया-नई दिल्ली, 12487 जोगबनी-आनंद विहार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्स्प्रेस ट्रेनें निरस्त हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कार व कंटेनर की हुई जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौकै पर हुई मौत

दरअसल, इस सेना भर्ती योजना के खिलाफ यूपी से सटे बिहार (Bihar) में युवकों द्वारा भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यहाँ कई जगहों पर छात्रों ने रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ (Railway stations vandalized) की और ट्रेनों को आग के हवाले करने की घटनाएँ भी सामने आई हैं। इस कारण बिहार में ट्रेन सेवाओं (train services) को पूरी तरह से रोकना पड़ा, जिसका असर यूपी पर भी पड़ता दिख रहा है‌।