ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आजमगढ़ के लिए मैं अकेले काफी हूं अखिलेश की जरूरत नहीं….

आजमगढ़: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में अखिलेश नहीं आए, कोई बात नहीं पूर्वांचल के लिए मैं अकेले ही काफी हूं। राजभर ने कहा कि किसी नेता में हिम्मत नहीं है जो आरक्षण का मुद्दा उठाए। जो लोग सपा-बसपा को राहु-केतु कह रहे हैं समझ गए वह खुद वही हैं। उन्होंने कहा कि जो जिस लायक होता है वही बोलता है। ओमप्रकाश का बयान आजमगढ़ जीत का इतिहास रहा है।अरुण राजभर ने कहा कि हमारी जीत है हमारे रोड शो में जनता है।

PM मोदी ने मैसूर में तो योगी ने राजभवन में लगाए आसन….

निरहुआ के रोड शो में नाच-गाना देखने वाले लोग आएंगे। अरुण राजभर ने कहा कि लोग नाच गाना देख कर चले जाते हैं जनता हमारे साथ हैं। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh Lok Sabha by-election) में सपा ने धर्मेद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उतारा है। बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है। आजमगढ़ में 23 जून को वोटिंग हैं। 26 जून को नतीजे आएंगे।

विकास दुबे की छाया से नहीं उबर पा रहा बिकरू गांव….