Facebook फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव-इन में रह रही फूड ब्लॉगर रितिका सिंह की हुई हत्या, पति ने हाथ बाँधकर चौथी मंजिल से फेंका नीचे….
आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में ताजगंज फेज दो स्थित ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंज़िल पर रहने वाली 30 वर्षीय फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह (fashion and food blogger Ritika Singh) के हाथ बांधकर नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (death) हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर पिछले तीन साल से अपने फेसबुक फ्रेंड (Facebook friend) विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन (live in) में रह रही थी।
UPSC मेन्स के लिए फ्री कोचिंग कराएगी योगी सरकार , ऐसे करें आवेदन
पुलिस ने इस मामले में रितिका के पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो महिलाओं के अलावा रितिका के फेसबुक फ्रेंड को हिरासत (custody) में ले लिया है। पुलिस (police) ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुँच गई। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गई है, जो विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित (divorce case pending) है।
पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो 8 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान….
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलाएँ आईं थी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो महिला को नीचे खून में सना देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इस वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ आकाश गौतम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। लोगों से पूछताछ (inquiry) की जा रही है।
मुख्तार बाबा पर मंदिरों को कब्जाने का आरोप….
मूल रूप से गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के विजय नगर की रहने वाली रितिका का वर्ष 2014 में टूंडला स्थित नगला झम्मन के रहने वाले आकाश गौतम से लव मैरिज (love marriage) हुई थी। शादी के बाद दोनों फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में रहते थे, जहाँ उसका पति आकाश कंसल्टेंसी कोचिंग (consultancy coaching) चलाता था। इसके बाद वे आगरा (Agra) शिफ़्ट हो गए। इसी दौरान वर्ष 2017 में फेसबुक पर रितिका की अग्रवाल से दोस्ती हो गई। टूंडला में बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला विपुल पहले से शादीशुदा है।
आकाश को उनके रिश्ते की भनक लग गई, जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा। इसके बाद वर्ष 2019 में रितिका अपने पति आकाश को छोड़कर विपुल के साथ लिव इन में रहने चली गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आकाश शुक्रवार करीब 11 बजे आकाश दो महिलाओं और दो युवकों के साथ ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट (Om Shree Platinum Appartment) आया और रितिका के फ्लैट का दरवाज़ा खुलते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विपुल के हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया और रितिका को पीटना शुरू कर दिया।
राष्ट्रपति चुनाव में यूपी की है अहम भूमिका,समझिए वोटों का गणित….
विपुल ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसके साथ आए लोगों ने रितिका के हाथ रस्सी से बांध दिए और गले में रस्सी डालकर रितिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया। विपुल के मुताबिक, वे लोग उसे भी मारने वाले थे, लेकिन उसने बाथरूम के गेट तोड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहाँ आ गए। उन्हें देखकर ये पाँचों लोग भागने लगे। हालांकि अपार्टमेंट वालों ने आकाश और उसके साथ आई दो महिलाओं को पकड़ लिया।
देश में कोरोना का कोहराम, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले….