ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद धर्मेंद्र यादव ने खुद बताया हार का कारण, जानिए क्या हुई लापरवाही..?

आजमगढ़। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए दो सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव (Loksabha by-election) में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) में सपा (SAPA) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इससे रामपुर में कद्दावर सपा नेता आज़म खाँ (Azam Khan) और सपा पर‍िवार के लिए हमेशा से आसान सीट रहे आजमगढ़ में समीकरण भाजपा (BJP) के पक्ष में चले गए हैं। हार के बाद भी आजमगढ़ से चुनाव लड़ने वाले सपा प्रत्‍याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं।

Facebook फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव-इन में रह रही फूड ब्लॉगर रितिका सिंह की हुई हत्या, पति ने हाथ बाँधकर चौथी मंजिल से फेंका नीचे….

उन्‍होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ पर दोबारा जीत (victory) हासिल करने का दावा किया है। और साथ ही मीडिया (media) के ज़रिए लोगों को यह भी बताया कि मुझे ज़बरदस्ती हराया गया है। इसमें भाजपा ने बसपा (BSP) व प्रशासन (Administration) दोनों का भरपूर इस्तेमाल किया है। मगर मैंने अब भी हार नहीं मानी है, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैं फिर से दावेदारी (claim) करूँगा और दावा करता हूँ कि उसमें मेरी ऐतिहासिक जीत (epic win) भी होगी।

प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने उठाए कुछ ठोस कदम, 15 IPS अधिकारियों का एक साथ किया ट्रांसफ़र….