ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रयागराज हिंसा में शामिल हाफिज तौसीफ गिरफ्तार….

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज अटाला हिंसा (Atala Hinsa) में शामिल आरोपी हाफिज तौसीफ नाम का युवक गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के द्वारा की गई। हिंसा करने वालों को उकसाने में हाफिस की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद (Javed Mohammad) से पुलिस की पूछताछ खत्म हो गई है। बता दें कि प्रयागराज में अटाला हिंसा के आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का शिकंजा कस रहा है। अटाला हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अब एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम के खिलाफ भी पीडीए कार्रवाई करेगा।

सरकारी स्कूल के बच्चों को यूनीफार्म के बाद अब कॉपी-पेन भी मुफ्त….

जानकारी के मुताबिक तौसीफ मूल रूप से कौशाम्बी का रहने वाला है और फर्नीचर बनाने का काम करता है। हाफिज तौसीफ ऐनुद्दीनपुर स्थित मस्जिद में रहता था। मस्जिद में काम करने वाले एखलाख समेत यहां आने वाले नमाजियों को हिंसा के लिए उकसाने का काम किया था। प्रयागराज के अटाला में 10 जून को हिंसा (Prayagraj Violence) हुई थी। गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रयागराज में जुमा की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए बल प्रयोग किया।

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद धर्मेंद्र यादव ने खुद बताया हार का कारण, जानिए क्या हुई लापरवाही..?