ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UPI अकाउंट से चुराए 35 लाख और खरीद लिए Bitcoins ….

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस लगातार इंटरनेट के ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में इंदिरापुरम थाना इलाके में पुलिस ने बड़े साइबर क्राइम का खुलासा किया है। साथ ही, आरोपी को महाराष्ट्र के नया गांव इलाके से धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शातिर ठग दिल्ली और गाजियाबाद के कई लोगों के यूपीआई अकाउंट से 35 लाख रुपये से ज्यादा हड़प चुका था। अभय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम ने बताया कि अब पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस के पास गिरफ्तार ठग के आपराधिक इतिहास की भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

उपचुनाव से बढ़ीं मायावती की उम्मीदें, 2024 की प्लानिंग को लेकर 30 जून को बड़ी बैठक….

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के अकाउंट से 23 लाख 62 हजार और दिल्ली निवासी एक और व्यक्ति के अकाउंट से 12 लाख रुपये चुराकर अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। हवालात के पीछ पहुंचा इस ठग का नाम विवेक यादव है, जो मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है। आरोपी विवेक के पास बीसीए की डिग्री है और मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र के नया गांव इलाके से अपनी गैंग ऑपरेट करता है।

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ में FIR….