ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रायबरेली के जिला अस्पताल में 5 घंटे गुल रही बिजली, ऑक्सीज़न सप्लाई बाधित होने से दो मरीजों ने तोड़ा दम….

रायबरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raibareilly) में बीती रात हुई मानसून (monsoon) की पहली बारिश जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती मरीजों के लिए काल बन गई। इस कारण अस्पताल में बिजली गुल होने से ऑक्सीज़न सप्लाई कथित रूप से बाधित (Oxygen supply interrupted) हो गई और इसके चलते दो मरीजों (patients) ने दम तोड़ दिया। इसे लेकर मरीज के परिजन काफी आक्रोशित दिखे।

यूपी में डॉक्टर अब नहीं लिख सकते हैं महंगी दवाइयां, ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

अस्पताल के बेड पर मृत पड़े पिता के शव (dead body) पर बिलखते हुए शख़्स ने आरोप (allegation) लगाया कि बिजली जाने से ऑक्सीज़न बंद हो गई और इससे उसके पिता की मौत (death) हो गई। इतना ही नहीं, पाँच घंटे तक बिजली न आने से यहाँ मरीज़ों का ऑपरेशन (operation) तक मोबाइल की रोशनी में हुआ। दरअसल, बीती रात करीब सात बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी के बावजूद अस्पताल प्रशासन (hospital administration) ने जनरेटर (generator) न चलाकर बिजली आने का इंतज़ार किया। वहीं घंटों बिजली न आने से ऑक्सीज़न सप्लाई भी कथित रूप से बंद हो गई।

उदयपुर हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, PM Modi को भी दी धमकी ….

मरीज के साथ आए तीमारदारों की शिकायत है कि घंटों बिजली गायब रहने पर भी जिला अस्पताल प्रशासन ने कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए। उधर पाँच घंटे तक बिजली न आने से बेहाल तीमारदार हाथ का पंखा झलते रहे। बिजली गुल होने से इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए मोबाइल की रोशनी के इस्तेमाल की भी शर्मनाक तस्वीरें (embarrassing pictures) सामने आई हैं। वहीं रायबरेली की जिलाधिकारी (District megistrate) ने इन ख़बरों का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जाँच (inquiry) के लिए सीएमओ (CMO) को मौके पर रवाना कर दिया है।

मॉनसून के आते ही कई जगह पसरा मातम,22 लोगो की मौत….