भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से काशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर के शिखर का एक हिस्सा टूटा….
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी के बाद कुछ राहत मिली। तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारों ने मौसम (weather) को तो सुहाना बना दिया। इसके साथ ही एक बड़ा हादसा (tragedy) होते-होते बच गया। विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) में मांधातेश्वर मंदिर (Mandhateshwar temple) के शिखर पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरी। जिससे शिखर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
गनीमत यह रही कि उस समय वहाँ पर कोई मौजूद नहीं था। महादेव मंदिर (Mahadev temple) के पुजारी मांगातेश्वर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बहुत तेज धमाका हुआ और काफी दूर तक इसकी चमक दिखाई दी। बारिश रुकने बाद नुकसान का अंदाजा हुआ। मंदिर के शिखर के कई टुकड़े जमीन पर गिरे पड़े थे। शुक्र की बात यह रही की बारिश की वजह से सब लोग अंदर थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मंदिर प्रशासन (temple administration) ने मलबे को हटाया और मरम्मत (repair work) के काम में जुट गए। बता दें, मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल (purvanchal) के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। पिछले कई दिनों से बारिश का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए मॉनसून (monsoon) की पहली बारिश राहत बनकर आई। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से वाराणसी में पारा (temperature) लुढ़कर 27 डिग्री पर पहुँच गया है।
उदयपुर हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, PM Modi को भी दी धमकी ….