ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दावत-ए-इस्लामी का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने….

कानपुर: उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्या मामले (Kanhaiya Lal Murder Case) के तार उत्तर प्रदेश के कानपुर से जुड़ रहे हैं। उदयपुर घटना में दावत-ए-इस्लामी (Dawat-e-Islami) का नाम सामने आया है। जिसका मुख्य केंद्र कानपुर में बताया गया है। दावा किया जा रहा है कि दावत-ए-इस्लामी संस्था कानपुर में बॉक्स लगाकर चैरिटी फंड इक्कठा करती है। जिसका वीडियो पाकिस्तान के मदनी चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था। ZEE मीडिया के पास भी यह वीडियो मौजूद है, जिसमें पाकिस्तान से आए लोग भी शामिल होते दिखाई दे रहे हैं।

भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से काशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर के शिखर का एक‌ हिस्सा टूटा….

सूफी खानकाह एसो० के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह 3 साल से दावत-ए-इस्लामी को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस संस्था को मिलने वाले फंड का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा आतंकी घटनाओं के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि मदनी चैनल के नाम पर भी बडे़ पैमाने पर देश का धन पाकिस्तान भेजा जा रहा है। चंदे की रकम का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। वहीं दावत-ए-इस्लामी के लोग देश की मस्जिदों में अपने लोगों को बैठाकर युवाओं का माइंडवॉश करने का काम कर रहे हैं। उदयपुर की घटना इसकी नजीर है। उन्होंने सरकार से दावत-ए-इस्लामी पर बैन लगाने की मांग की है।

रायबरेली के जिला अस्पताल में 5 घंटे गुल रही बिजली, ऑक्सीज़न सप्लाई बाधित होने से दो मरीजों ने तोड़ा दम….