DM ने निजी ब्लड बैंक पर मारा छापा,खून देने वाले डोनर का नाम पता-गलत…..
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ब्लड बैंक फर्जीवाड़ा (Blood Bank Fraud) सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कैसरबाग स्थित वजीर हसन रोड पर स्वास्तिक चैरीटेबल ब्लड बैंक पर शुक्रवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एफएसडीए और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साथ में छापेमार की कार्रवाई की। इस दौरान ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर गायब मिले। डॉक्टर एक घंटे बाद मौके पर आए. ब्लड बैंक में कई अनियमितताएं देखने को मिलीं। इस तरह कीअनियमितताएं देखने के बाद जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की। एफएसडीए ब्लड बैंक को नोटिस जारी किया गया है।
घर से मिले मगरमच्छ के अंडे, अंडों से निकले पांच बच्चे….
साथ ही लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति भी करने की बात कही है। डॉक्टर और दलालों में तगड़ा गठजोड़ चलता है जो एक फोन पर बिना डोनर खून मुहैया कराते। इसके बदले मोटी रकम वसूली जाती है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। रजिस्टर में दर्ज रक्तदाताओं के नाम फर्जी निकले हैं। डीएम ने जांच के दौरान पाया कि ब्लड बैंक में पॉलीमेट कंपनी के खाली ब्लड बैग यूज किए जाते हैं। छापेमारी के दौरान पाया गया कि रजिस्टर पर 80 ब्लड बैंक के स्टॉक के सापेक्ष खाली ब्लड बैग 72 ही मिले।
यूपी में नर्सिंग के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा….
ब्लड बैंक की एसओएपी ब्लड बैंक के अंदर कही भी प्रदर्शित नहीं पाई गई। इसके साथ ही एक्सपायर्ड ब्लड का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया गया। जांच में पाया कि डोनर फॉर्म भरते समय डोनर के नाम समेत पूरी जानकारी में खामियां हैं। इसे लेकर डीएम ने डॉक्टर व स्टाफ को जमकर फटकार लगाई है। इस जानलेवा खून के कारोबार की तह तक जाने के लिए शुक्रवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बटलर पैलेस रोड पर स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड बैंक पर छापेमारी की।
ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मानस का इलाज कराएँगे खुद CM योगी, पीड़ित परिवार को मिली राहत….