ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अपनी मेहनत व लगन के दम पर UP पुलिस का एक सिपाही बना इतिहास विभाग का प्रोफेसर, SSP ने दी ढेरों बधाई….

इटावा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) के चंबल इलाके के बिठौली पुलिस थाने (Bithauli police station) में तैनात यूपी पुलिस (UP police) के एक सिपाही के अपनी लगन और मेहनत के बल पर प्रोफेसर (professor) बनने का सफ़र तय कर लिया है। सिपाही (Constable) से प्रोफेसर बनने की कहानी सुनने के बाद आला पुलिस अफ़सर (top police officer) भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। प्रोफेसर बनने वाला सिपाही इटावा जिले के चंबल इलाके के बिठौली थाने में तैनात था। मूल रूप से एटा (Etah) का रहने वाला सिपाही योगेश कुमार साल 2015 में पुलिस सेवा (police service) में आया था।

खुद को भारत का नागरिक बता देश में ही रहने लगा पाकिस्तानी, बेटे को ज्वाइन करा दी इंडियन आर्मी….

उसके बाद से लगातार उसकी कोशिश शिक्षा जगत में आने की रही, लेकिन असल कामयाबी (success) इस साल मिल सकी है। योगेश को अलीगढ़ (Aligarh) के वार्ष्णेय महाविद्यालय (Varshney College) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant professor) का पद मिला है। इस ख़बर के बाद वह एसएसपी (SSP) जयप्रकाश सिंह से मिलकर पुलिस सेवा से इस्तीफ़ा देने के लिए आया था, जहाँ पर एसएसपी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। योगेश को कमशीन से अलीगढ़ के वाष्णेय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद मिला है। सिपाही योगेश कुमार ने इटावा के एसएसपी से मिलकर पुलिस सेवा से त्याग पत्र (resignation letter) देने के बाद अलीगढ़ में सहायक प्रोफेसर के पद को ज्वाइन भी कर लिया है।

DM ने निजी ब्लड बैंक पर मारा छापा,खून देने वाले डोनर का नाम पता-गलत…..

वहीं एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अब पुलिस भर्ती में ऐसे युवा आ रहे हैं, जो ड्यूटी के साथ निरंतर कम्पटीशन की तैयारी (preparation for competition) करते रहते हैं। ऐसे युवा आरक्षियों (young constables) को हम लोग बराबर सहयोग करते हैं और उनको ऐसे थानों में तैनाती दी जाती है, जहाँ उनपर अधिक वर्कलोड (workload) नहीं पड़ता है। इटावा के बीहड़ी पुलिस थाना बिठौली में तैनात एटा के निधौली कलां के ग्राम रसीदपुर के योगेश कुमार वर्ष 2015 बैच में पुलिस विभाग (police department) में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में आगरा कॉलेज (Agra college) से इतिहास विषय में परास्नातक पास किया था। शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले योगेश ने वर्ष 2013 में नेट के परीक्षा की तैयारी (preparation for NET exam) शुरू कर दी थी।

घर से मिले मगरमच्छ के अंडे, अंडों से निकले पांच बच्चे….

उन्होंने 2015 जून में नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली, लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद की भर्ती निकल आई। मध्यम वर्गीय परिवार (middle class family) के योगेश के पिता खेतीबाड़ी (Agriculture) करते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh police) में निकली आरक्षी पद की भर्ती में योगेश ने अपना हाथ आज़माया और योगेश की ज्वाइनिंग आरक्षी पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में हो गई। शिक्षक बनने का सपना देखने वाले योगेश ने पुलिस में भर्ती होने के बाद भी मेहनत नहीं रोकी और पुलिस की ड्यूटी के साथ ही वे अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखते रहे।

यूपी में नर्सिंग के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा….

इटावा में तैनाती मिलने के बाद योगेश ने कई थानों में ड्यूटी की, लेकिन जब उच्चाधिकारियों को योगेश की काबिलियत के बारे में पता लगा तब योगेश की तैनाती इटावा मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर इटावा बॉर्डर पर बिठौली थाने में कर दी गई। इलाके में बने बिठौली थाने में अधिक कार्य न होने के चलते योगेश जहाँ रात-रात भर जागकर प्रवक्ता पद की तैयारी कर रहे थे, तो वहीं दिन में भी 3 से 4 घंटे पढ़ाई जारी रखी। आख़िरी में योगेश को सफलता हाथ लगी और उनका चयन उच्च शिक्षा आयोग (higher education commission) ने अलीगढ़ के वाष्णेय महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता पद पर हो गया। जैसे ही योगेश को आयोग का नियुक्ति पत्र मिला वैसे योगेश ने इटावा एसएसपी कार्यालय में पहुँचकर इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।

ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मानस का इलाज‌ कराएँगे‌ खुद CM योगी, पीड़ित परिवार को‌ मिली राहत….

योगेश की काबिलियत और सफलता देखकर इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने योगेश को मिठाई खिलाकर उसको बधाई दी। सिपाही योगेश की सफलता को लेकर इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती में बेहद प्रतिभावान पढ़े लिखे नौजवान भर्ती हो रहे हैं, जिनकी काबिलियत देखकर उनके ऊपर अधिक वर्कलोड ना पड़े और वे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें इसके लिए उन्हें पुलिस के सर्विलांस (surveillance) और आईटी सेल (IT cell) में रखा जाता है। योगेश की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर ही योगेश को बिठौली थाने में तैनात किया गया था जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

थाना चन्दवक पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को नाजायज तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार….