हरदोई जिला कारागार में बंदी ने ब्लेड से काट डाला अपना गला….
हरदोई: हरदोई के जिला कारागार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कारागार से एक कैदी की खुदकुशी की खबर आई। दरअसल, थाना सांडी के काईमऊ गांव का रहने वाले सलमान (25) पुत्र नौशाद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 19 सितंबर 2020 को सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से सलमान जेल में बंद था। जेल कारागार प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला कारागार प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है।
बिल्डर हाजी वसी का बेटा अब्दुल रहमान गिरफ्तार….
मामले में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक संजय कुमार सिंह का बताया कि कि दहेज हत्या के आरोपी ने खुदकुशी की है। इस पूरे मामले में एक बंदी रक्षक द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हरदोई के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास चंद्रा ने बताया कि जब जेल कारागार प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तब तक बंदी की मौत हो चुकी थी।