बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दुर्घटना में 3 महिला मजदूरों की हुई मौत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना….
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलदंशहर (Bulandshahar) जिले में तेज़ रफ़्तार मैक्स गाड़ी (Max Cart) सड़क किनारे खड़े डंपर (dumper) में घुस गई। हादसे (accident) में 3 महिला मजदूरों (women laborers) की मौके पर ही मौत (death) हो गई। जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल (injured) हो गए। हादसा रविवार देर रात नेशनल हाईवे (National Highway) 91 पर मधूसूदन डेरी के पास हुआ।
नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट अखिलेश के लिए बना मुसीबत….
मौके पर पहुँची पुलिस (police) ने घायलों को अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया है, अपर जिलाधिकारी (Additional District Magistrate) प्रशांत समेत कई प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) अस्पताल पहुँचे और घायलों का हालचाल जाना। तीन महिला मृतकों में से एक महिला की शिनाख़्त रामा पत्नी चंद्रपाल निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस अन्य दो महिला मृतकों की शिनाख़्त कराने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद मैक्स गाड़ी में सवार कुछ लोग फंस गए थे। उन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला और एंबुलेंस (ambulance) की सहायता से अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुँचे घायलों में से तीन महिलाओं की मौत हो चुकी थी। वहीं 8 घायलों का इलाज (treatment) किया जा रहा है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक दिन का ADG बना प्रयागराज का हर्ष दुबे….
उधर, घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि पिकअप जीप ने खुर्जा में हिंदुस्तान सेरामिक्स (Hindustan Ceramics) में सामान पहुँचाया, इसके बाद कंपनी में काम करने वाली महिलाएँ गाड़ी में सवार हो गईं। उन्होंने कहा कि रास्ते में जीप सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई। सिंह के मुताबिक, टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और जीप के चालक (driver) और कंडक्टर (conducter) समेत आठ घायल हो गए।