ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट अखिलेश के लिए बना मुसीबत….

नई दिल्ली: बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के नुपुर शर्मा पर किए गए ट्वीट का संज्ञान लिया है।एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

एक दिन का ADG बना प्रयागराज का हर्ष दुबे….

पैगबंर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। नूपुर शर्मा ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। इसके बाद भी देशभर के कई शहरों में समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुए। लोगों के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी नूपुर शर्मा को लेकर कई तरह की बयानबाजी की और विरोध में कई ट्वीट किए।बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उदयपुर में हुई घटना को लेकर नूपुर शर्मा को जिम्मेदार माना था। उन्हें फटकार लगाते हुए पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा था।

रूसी फौजों ने Ukraine के इस शहर पर भी किया कब्जा….