ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

खाना देने में हुई देरी तो शराबी पति ने पत्नी के सीने में दाग दी गोली….

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर खाना ना देने पर शराबी पति ने पत्नी को को गाली मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति को मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। इसका विरोध करने पर पति असलम मारपीट करता था। इसी दौरान पति छत के ऊपरी मंजिल पर बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद पति नीचे उतर कर आया और मेरे से खाना मांगने लगा, जैसे ही मैं खाना देने के लिए जा रही थी।

विश्वविद्यालय में वृहद पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ

इस दौरान पति ने सबसे पहले कुकर में लात मारने के बाद गिरा दिया। इसके बाद कमरे से असलाहा लेकर आया और गोली मार दी। घटना के वक्त मेरे दोनों बच्चे भी साथ में खड़े हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चे भी बाल-बाल बच गए। पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्राधिकारी स्वेताभ पांडे का कहना है की एक महिला को गोली मारी गई थी। महिला के परिवार की तहरीर पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दुर्घटना में 3 महिला मजदूरों की हुई मौत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना….