मुड़िया पूर्णिमा मेले में 2 साल बाद श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा….
मथुरा: गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले का आगाज हो गया है। एकदाशी से पूर्णिमा तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा मेले में करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। गोवर्धन में हर वर्ष लगने वाला गोवर्धन का मुड़िया पूर्णिमा मेला 2 वर्षों तक बंद रहा कोरोना के कारण गोवर्धन मेले को शासन स्तर पर मंजूरी नहीं मिली। इसके चलते गोवर्धन में मेला नहीं हो सका। 2 वर्ष के बाद अब भक्तों को अपने आराध्य ठाकुर गिर्राज महाराज के दर्शन और परिक्रमा का सौभाग्य मिल पाएगा।
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन….
गोवर्धन में श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बनती है और गिर्राज महाराज दर्शन करने वाले श्रद्धालु गिर्राज महाराज का दुग्धाभिषेक जरूर करते हैं। यहां दूध चढ़ाने की परंपरा हैं, जिसके कारण हर रोज लाखों रुपए का दूध यहां चढ़ाया जाता है और 5 दिन में यह संख्या करोड़ो श्रद्धालुओं की होती है और करोड़ो रुपए का दूध इन 5 दिनों में चढ़ जाता है.श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मजबूत इंतजामात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 25 जोन व 66 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था 2368 पुलिसकर्मी संभालेंगे।
चीन ने छोड़ा तो भारत ने की मंगोलिया की मदद….
आपराधिक गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. घुड़सवार पुलिस भी परिक्रमा मार्ग में हर गतिविधि पर नजर रखेगी। गोवर्धन में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 21किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले मन्दिरों पर विशेष तौर और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे यहां आने वाले भक्तों को दिक्कत न हो साथ ही संदिग्धों पर भी नजर बनाए रखी जा सके। इसी के चलते परिक्रमा मार्ग और मन्दिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो हर हरकत पर नजर बनाकर रखें।