अखिलेश को लेकर ओमप्रकाश राजभर का छलका दर्द….
बलिया: भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने मुझे फोन किया और मिलने की इच्छा जाहिर की, जो देश की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी गठबंधन के उमीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में लखनऊ में हुए प्रेस कांफ्रेंस और प्रीतिभोज पर तंज कसते हुए कहा कि सपा ने जयंत चौधरी को बुलाया पर हमें नहीं। वहीं द्रौपदी मुर्मू की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे फोन किया और मिलने की इच्छा जाहिर की,जो देश की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं, वो निवेदन करे और मैं न जाऊ।
मुड़िया पूर्णिमा मेले में 2 साल बाद श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा….
उन्होंने आगे कहा कि दलित के सबसे निचले पायदान पर उनकी जाति आती है। अगर वो सर्वोच्च पद की कुर्सी पर जा रही हैं। मुझे बाबा साहब अम्बेडकर और पं दीनदयाल उपाध्याय की बात याद आती है कि जो सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति है। उसे ऊपर की सीढ़ी पर ले जाओ. मैं उनसे मिला। उन्होंने मुझसे समर्थन भी मांगा। मैंने कहा है कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। पार्टी में सभी से बात करके 12 अगस्त को फैसला बताऊंगा। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच तुलना करते हुए कहा कि एक आदमी बुलाकर के वोट मांगता है।