ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी; डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल….

लखनऊ: ट्रांसफर प्रोसेस में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी गड़बड़ी सामने आई है । ACS अमित मोहन प्रसाद की नाक के नीचे 29 चिकित्सा अधिकारियों ने गलत तबादले करा दिए। जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए, तब जाकर शासन के अधिकारी जागे और मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि आनन-फानन में निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने 29 चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है।

अखिलेश को लेकर ओमप्रकाश राजभर का छलका दर्द….

जानकारी के मुताबिक, नोटिस में स्थानांतरण प्रक्रिया में दो तरह के गंभीर मामलों का जिक्र है-
पहला: जिलों से चिकित्सा अधिकारियों ने पीएमएस संवर्ग में न आने वाले आयुष और दंत चिकित्सकों की गलत जानकारी देकर उनका भी स्थानांतरण करा दिया, जबकि यहां से उनका तबादला हो ही नहीं सकता।

दूसरा: लेवल-2 और लेवल-3 के डॉक्टरों की सूचना लेवल-1 के डॉक्टर के रूप में देकर उनका स्थानांतरण करा दिया गया, जबकि 2 और 3 लेवल के डॉक्टर्स का स्थानांतरण शासन स्तर से किया जाता है, महानिदेशालय स्तर से नहीं।

बच्चे को पीटते हुए उसके मुंह में डाला डंडा, गले में आईं चोटें….

इन जिलों में पहुंचा नोटिस
बता दें, इन जिलों के सीएमओ, सीएमएस, अस्पताल निदेश और एमएस को पहुंचा नोटिस
निदेशक लोकबंधु अस्पताल लखनऊ
सीएमएस एसएसपीजी अस्पताल वाराणसी,
सीएमएस मंडलीय अस्पताल आजमगढ़,
सीएमओ गौतमबुद्ध नगर,
सीएमएस राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर,
सीएमओ बस्ती,
सीएमओ रायबरेली

प्रयागराज में लिखी गई थी माफिया मुख्तार के यूपी से पंजाब जेल जाने की पटकथा….