अयोध्या, काशी, मथुरा की तरह सीतापुर के नैमिषारण्य का भी होगा विकास….
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य तीर्थ सनातन धर्म के करोड़ों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। काशी अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर नैमिष धाम को भी सवारने की सरकार ने निर्देश दिए हैं। 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के लिए सरकार ने संकल्प लिया है।
इस नेता ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान….
84 कोसी परिक्रमा में आते हैं लाखों श्रद्धालु
नैमिषारण्य में मांस की हर पूर्णिमा अमावस्या नवरात्र और फाल्गुन की 84 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। नैमिषारण्य मैं अब तेजी से विकास होगा। नैमिषारण्य को वैदिक शहर आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
ट्विन टावर के फाइनल ब्लास्ट की प्लानिंग तैयार….
नैमिषारण्य के सभी कुंडों का होगा विकास
नैमिषारण्य के सभी कुंडों में स्वच्छ जल की उपलब्धता हो चक्रतीर्थ का जीर्णोद्धार दधीच कुंड और मां ललिता देवी मंदिर के सुंदरीकरण कराने के भी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं मिश्रिख तहसील में मिस्टिक नगर पालिका के सीमा विस्तार के लिए भी सरकार ने निर्देश दिया है। 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य में देश-विदेश से लोग लाखों की संख्या में दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं।
अक्टूबर, 2022 से पहले खरीदे गए टायर के साथ नहीं चला पाएंगे गाड़ी….