ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

धर्मांतरण के बाद करता रहा रेप,मौलवी फरार….

फ़तेहपुर: फतेहपुर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव निवासी एक लड़की को खखरेरु कस्बा निवासी शोएब मंसूरी नामक युवक ने अपने साथी कलीम की मदद से अगवा किया। लड़की का दिल्ली के मस्जिद में जबरन धर्मांतरण कर निकाह करा दिया गया। पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपी सात जुलाई को उसे लेकर लखनऊ शहर रिश्तेदार के यहां पहुंचा।

अयोध्या, काशी, मथुरा की तरह सीतापुर के नैमिषारण्य का भी होगा विकास….

इस दौरान वह जगह बदल-बदल कर उसके साथ रेप करता रहा। वहीं आरोपी अपने रिश्तेदारों से उसका परिचय अपनी पत्नी के रूप में करवाता था। 9 जुलाई को आरोपी उसे लेकर वापस फतेहपुर आ रहा था, तभी किशनपुर थाने के विजयीपुर चौराहे के समीप पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लड़की को बचा लिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि 21 जून को शोएब अपने साथी कलीम की मदद से उसे अगवा कर रायबरेली ले गया।

इस नेता ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान….

वहां एक कमरे में कैद करके रखा और फिर उसी रात उसके साथ बलात्कार भी किया। दूसरे दिन वह दिल्ली अपने रिश्तेदार के घर ले गया. यहां उसने बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मामले में विवेचक ने 161 सीआरपीसी के तहत वीडियो रिकार्डिंग में बयान दर्ज किया है। इस मामले में दुष्कर्म की धारा के अलावा उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धारा लगाई गई है।

ट्विन टावर के फाइनल ब्लास्ट की प्लानिंग तैयार….