ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया 4 साल के कान्हा का बर्थडे….

मेरठ: आमतौर पर जेल में बहुत ही सीरियस माहौल होता है, लेकिन मेरठ जिला कारागार का नजारा थोड़ा जुदा है। यहां बंदियों को अवसाद से निकालने के लिए एक से बढ़कर एक आयोजन होते हैं। ताजा मामला एक बच्चे के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, चार साल के कान्हा की मां मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंदी हैं। क्योंकि बच्चा बहुत छोटा है इसलिए वो मां के पास जेल परिसर में ही रहता है।

पीएच.डी.प्रवेश परीक्षा केंद्र का

मेरठ जिला कारगारा के जेल अधीक्षक राकेश कुमार को जानकारी मिली कि कान्हा चार साल का हो गया है। इस पर उन्होंने कान्हा का बर्थडे मनाने का फैसला किया। इस दौरान कान्हा को बाकयदा बर्थडे कैप पहनाई गई। गुब्बारे से कमरा सजाया गया। केक के ऊपर मोमबत्तियां रखी गईं. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कान्हा का हाथ पकड़कर केट कटवाया। बच्चे की मां, जेल के अन्य कैदी, वो भी मौजूद रहीं। जेल में मौजूद कुछ अन्य बच्चे भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। इस दौरान कान्हा व अन्य बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

कॉलेज की लापरवाही से परीक्षा परिणाम में हो रही है देरी: कुलपति

जेल अधीक्षक ने कान्हा को बुलाकर उसे दुलार किया और आशीर्वाद दिया। नए कपड़े, खिलौने आदि भी दिए गए। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस बच्चे का जन्म 11 जुलाई 2018 को हुआ था। इससे पहले मेरठ जिला कारागार में सैकड़ों की संख्या में बंदी बस एक टक जादू देखते नजर आए थे। यहां बंदियों को अवसाद से बचाने और उनके मनोरंजन के लिए एक जादूगर को बुलाया गया था। बाकयदा इस जादूगर ने कभी मुंह से लोहे की कील निकालने का जादू दिखाकर तो कभी इंसान को माला बनाने का जादू दिखाया।

रिंकू शुक्ला बन आरोपी दारोगा वसी अहमद ने सालों किया था रेप….