गंगा नहाने गए दो लोग डूबे, एक बच्चे की मौत….
कौशांबी: गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो लोग गंगा में डूब गए हैं। नाविक ने तुरंत दोनों को बचाया और गंगा नदी से बाहर निकाला। लेकिन, मालूम हुआ कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट का है। यहां गुलामीपुर के रहने वाले रामप्रकाश प्रजापति का 10 साल का बेटा सुमित कुमार प्रजापति गांव के ही अनिल कुमार के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व गंगा स्नान के लिए पहुंचा था।
जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया 4 साल के कान्हा का बर्थडे….
दोनों गंगा स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए। नाविक रमेश ने सुमित को खोज तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुमित की मौत होने की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर दो लोग गंगा नहाने गए हुए थे। जहां नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई है. वहीं, युवक को बचा लिया गया है।