अब अल्पसंख्यक नहीं रहे मुसलमान, बन गए हैं द्वितीय बहुसंख्यक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्षेत्रीय सह संयोजक सिमरनजीत सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिख मुसलमानों को लेकर एक बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रहे, अब वह द्वितीय बहुसंख्यक हो गए हैं। ” हालांकि, आज देश और प्रदेश के कई जिलों में जिस समुदाय की संख्या 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है, उनके प्रतिनिधि तथाकथित अल्पसंख्यक समुदाय को (जो द्वितीय बहुसंख्यक हैं) सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

वहीं, असल में अल्प संख्यक, जिनकी जनसंख्या नगण्य है (0.01 से 2 प्रतिशत तक), वह सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं.सिमरनजीत ने आगे लिखा, “लेकिन, विडंबना देखिए कि जो वर्ग द्वितीय बहुसंख्यक है और अपने वोट के बल पर कई विधानसभाओं के निर्णय प्रभावित करने की क्षमता रखता है, उस वर्ग को अल्पसंख्यक बताकर हमेशा उनका प्रतिनिधित्व किया जाता है। उनका कहना है कि यह न्यायसंगत नहीं है। “

सेवा, समरसता , वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया: प्रो. निर्मला एस.मौर्य