14 साल की बच्ची का पीएम को गिफ्ट….
जालौन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से देश और दुनिया भर के आर्टिस्ट मिलते हैं। कलाकार अपने-अपने तरीके से पीएम तक अपनी बात भी पहुंचाते हैं। अक्सर कलाकार अपनी नायाब कलाकृतियां पीएम मोदी को भेंट करते हैं, जिन्हें वह सहेजकर रखते हैं। यूपी के जालौन में एक ऐसी बाल कलाकार है, जो लोगों की हूबहू तस्वीर बना देती है। अपने इस हुनर से दम पर प्रज्ञा सिर्फ 14 साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। प्रज्ञा ने कुछ वक्त पहले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर भी बनाई थी। इसके बाद खुद सोनू सूद ने प्रज्ञा की ट्वीट के माध्यम से तारीफ़ की थी।
21 जुलाई के बाद होगी बारिश, प्रवेश करेंगी बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवा….
प्रधानमंत्री के जालौन दौरे पर प्रज्ञा ने उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें समर्पित किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी जालौन आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन किया था। वह यह तस्वीर पीएम को भेंट करना चाहती है। प्रज्ञा की मां पूजा माहेश्वरी का कहना है कि उनकी बेटी अब इस हुनर को करियर में तब्दील करना चाहती है। प्रज्ञा के पिता नवनीत माहेश्वरी के मुताबिक अपनी कलाकृतियों के जरिए वह लोगों को पर्यावरण संरक्षण, बुजुर्गों का सम्मान करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने समेत कई सामाजिक संदेश देती है।
पड़ोसन को पैसे ट्रांसफर करने पर लिव-इन पार्टनर ने ली प्रेमिका की जान….