ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

देवरिया DM ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए समेत 23 कर्मचारी मिले अनुपस्थित….

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के औचक निरीक्षण करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान तमाम कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने इन कर्मचारियों के वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने बेसिक कार्यालय के ठीक सामने कृषि भवन का भी निरीक्षण किया। जहां कुल 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कर्मचारियों और अधिकारियों की इस लापहरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी ,कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

पति ने मां बनने से चंद दिन पहले पत्नी को चाकूओं से गोदा….

इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जी मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया था। इस पर मैंने आज सुबह 10:00 बजे इन कार्यालयों का निरीक्षण किया। बता दें कि जितेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अप्रैल को देवरिया के जिलाधिकारी (DM Deoria) का कार्यभार ग्रहण किया था। जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के 66वें जिला अधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। सिंह 2013 बैच के आईएएस हैं। उनसे पहले देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन थे।

राहुल गांधी ने केंद्र को कहा वसूली सरकार, तो वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताई सच्चाई….