सुसाइड नोट में ‘पुलिस गंदी है’ लिख रेप पीड़िता ने की थी आत्महत्या….
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुष्कर्म से आहत रेप पीड़िता के सुसाइड नोट ने पुलिसकर्मियों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में युवती के सुसाइड नोट को राइटिंग मिलान के लिए भेज रही है।

पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म को लेकर युवती की मौत के बाद ही शिकायत की गयी है। जिसको पुलिस ने इसी इलाके की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती ने इसी शख्स के चलते मंगलवार को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने आरोपी अरविंद की करतूत का काला चिट्ठा खोलते हुए पुलिस पर भी गन्दा होने और मामले में कार्रवाई ना करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
स्वास्थ्य सेवाएं मांग रहीं ‘इलाज’, मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं….
फिलहाल सुसाइड नोट में पुलिस को गंदा बताने पर एसपी राजेश दिवेदी ने पुराने मामले के विवेचक दरोगा घनश्याम, हेड कांस्टेबल सभाजीत और कांस्टेबल शुभम को लाइन हाजिर किया है। वहीं, पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव को सौंपी गई है। एसपी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर हुई ठगी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली….