ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल में अचानक की छापेमारी….

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की सदस्य सुनीता बंसल बुधवार को शाहजहांपुर(Shahjahanpur) पहुंची। सुनीता बंसल ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) के स्टाइल में जिला अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान इलाज के नाम पर पैसों की वसूली की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए। महिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर गरीब महिलाओं से 5 हजार और बेटा या बेटी होने पर 1000 और 500 रुपये लेने की शिकायत पर राज्य महिला आयोग के सदस्य भड़क गई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।

देवरिया DM ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए समेत 23 कर्मचारी मिले अनुपस्थित….

उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरीके की शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में पैसा लेने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। राज्य महिला आयोग सदस्य के बाद महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई भी की। सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने समस्याओं का समाधान ना होने पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पति ने मां बनने से चंद दिन पहले पत्नी को चाकूओं से गोदा….