18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट…
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा डीआईजी फूड सेल, योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ बनाया गया है। आने वाले समय में भी शासन द्वारा फेरबदल देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PWD तबादला केस में OSD समेत 6 अफसर निलंबित किए गए थे।
YouTube चैनल पर व्यूअर्स घटने से परेशान था छात्र, तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान….
बता दें, हाल ही में भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PWD तबादला केस में OSD समेत 6 अफसर निलंबित किए गए थे। इससे पहले 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसमें मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी दी गई है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल, आईपीएस शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है। मुरादाबाद पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा हिमांशु कुमार, इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज, गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी जिम्मा शालिनी को दी गई है।
कानपुर में ज्योत्सना मिश्रा ने किया टॉप, हासिल किए 99.4 फीसदी अंक….