ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर में ज्योत्सना मिश्रा ने किया टॉप, हासिल किए 99.4 फीसदी अंक….

कानपुर: CBSE 12th Board का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कानपुर (Kanpur Topper) की ज्योत्सना मिश्रा (Jyothsana Mishra) ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में शहर टॉप किया है। सिटी टॉपर बनी ज्योत्सना मिश्रा को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं। लगातार पढ़ाई करने की वजह से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है।

SBI ने शुरू की Whatsapp बैंकिंग, जानें ग्राहकों को कैसे करना होगा रजिस्टर….

स्टूडेंट्स को टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन में 10-12 घंटे पढ़ने से कुछ नहीं होता। इसके बजाय रेगुलर पढ़ाई करें। जितना हो सकता है कि टीचर की मदद ले। सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की तान्या सिंह (Tanya Singh) ने 500 में 500 मार्क्स हासिल कर 100 प्रतिशत अंक पाए हैं। यानी तान्या को हर विषय में फुल मार्क्स मिले हैं। वहीं, दूसरी टॉपर भी यूपी की एक छात्रा है। नोएडा के एमिटी स्कूल की युवाक्षी विग ने भी 100 प्रतिशत नंबर लाकर देश में टॉप किया है।

बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने लहराया परचम, 100 प्रतिशत अंक से बनीं टॉपर….