नवाब इकबाल महमूद ने OP राजभर को बताया,मुख्तार अंसारी के समर्थन बिना नहीं बन सकते विधायक….
संभल: यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक और सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ओपी राजभर (OP Rajbhar) द्वारा सपा के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से भड़क गए हैं। सपा विधायक इकबाल महमूद ने ओपी राजभर को बुझा कोयला बताया है। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) में ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा -ओपी राजभर, मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन की बैसाखी से विधायक बनते हैं। सपा विधायक इकबाल महमूद ने सुभासपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी भी एक पार्टी के नहीं रहे। जिस प्रकार की उनकी छवि है, अब शायद बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी उनको अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा,2 की मौत, आधा दर्जन घायल….
बीजेपी के बड़े नेताओं से ओमप्रकाश राजभर की बातचीत चल भी रही है। इकबाल महमूद ने कहा कि शिवपाल यादव या ओमप्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी में न रहने से सपा पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मधुमक्खी के छत्ते की तरह है जो मधुमक्खी की तरह पार्टी से जुड़े हैं। सपा विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सपा पार्टी के मुस्लिम मतदाताओं में बंटवारा करा कर पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रही है।
भगवा बांध दो मुस्लिम युवकों ने की थी 3 मजारों में तोड़फोड़….