ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब कैदी बन संस्कार सीखेगा मां का लाडला….

मथुरा: सावन महीने में सड़कों में शिवभक्तों का रेला देखने को मिलता है। बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने घर से मंदिर जाती हैं। इस बीच मनचले भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में राह चलती लड़कियों के साथ कुछ लड़कों ने ऐसी हरकत की, जिसे देखने के वाले शर्मसार हो गये। यहां बाइक सवार तीन लड़कों ने चिंताहरण महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रही लड़कियों को बुरी नियत से टच किया। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए स्कूटी चला रहे हैं और लड़कियों और महिलाओं को बुरी नियत से टच कर रहे हैं।

ZEE के MD और CEO पुनीत गोयनका को मिला ‘गेम-चेंजर ऑफ द ईयर’ का खिताब….

इन लड़कों की इस हरकत को पीछे सवार कुछ युवकों ने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में कुछ इस कदर वायरल हुआ कि इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिले में ऐसे मनचलों की हरकतों पर रोक लगाने के लिए ही पुलिस विभाग ने एंटी रोमियो एस्कॉर्ट का गठन किया है , लेकिन मथुरा में ऐसे मामलों का बढ़ना एंटी रोमियो मुहिम पर स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।

कक्षा एक में पढ़ने वाले मासूम के खिलाफ दर्ज की FIR, पैसे हड़पने और गाली-गलौज करने का है आरोप….