ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तराखंड को मिलने जा रहा एक और AIIMS,मरीजों को होंगे कई फायदे….

उत्तराखंड: बीते बुधवार सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक पूरी हुई। कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल में भी एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) की तर्ज पर मेडिकल इंस्टीट्यूट (All India Institute of Medical Science) खोला जाएगा। इसको लेकर सीएम धामी की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार करीब 100 एकड़ की जमीन पर एम्स का निर्माण करेगी और इसके लिए प्लान भी तैयार हो गया है।

जौनपुर में आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

इसके लिए उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। बता दें कि एम्स ऋषिकेश की तर्ज पर सेंटर को कुमाऊं मंडल में खोले जाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि देहरादून में पहले चरण में मेट्रो नियो दो रूटों पर चलाई जाएगी। इसकी डीपीआर रेडी कर मंत्रालय को भेजी गई है और माना जा रहा है कि दिसंबर तक इसे मंजूरी दी जा सकती है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार के ये सभी प्रावधान रखे गए हैं, जिसे मंत्रिमंडल मंजूरी मिल गई है।

बैंडिट क्वीन फूलन देवी का अपहरण करने वाले छेदा सिंह की मौत….