ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अंबेडकर पार्क से चोरी हुए ‘मायावती’ के दो हाथी….

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) से फव्वारे में लगे हाथी की आकृति चोरी (Hathi Chori) होने का मामला सामने आया है। इस मामले पर गौतमपल्ली थाने (Gautampalli Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन दोनों फाउंटेन के नीचे से एक-एक छोटी आकृति वाले हाथी चोरी कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्क से दो साल पहले भी एक हाथी की मूर्ति चोरी हुई थी। इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन दोनों सतर्क हो गए थे।

किराएदार की दबंगई के सामने मकान मालिक का बुरा हाल, सीढ़ियों पर दिन बिताने पर मजबूर….

साथ ही एक नियम बनाया गया, जिसके मुताबिक रोजाना अंबेडकर पार्क में लगी मूर्तियों की गिनती शुरू की गई.राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में साल 2008 में मायावती सरकार में इस पार्क का निर्माण किया गया था। इस पार्क को 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इस पार्क के निर्माण में राजस्थान से मंगवाए गए लाल बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। उस वक्त इसमें हाथी की मूर्तियां लगाई गई थीं। यूं तो पार्क बहुत खूबसूरत है, लेकिन पत्थर से बने हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। इसे ‘बेस्ट पार्क ऑफ लखनऊ’ कहा जाता है।

दिल्ली में चीनी मांझा बैन, फिर भी धड़ल्ले से बिक रहा….