कलयुगी मां ने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए गन्ने के खेत में छोड़ा….
हरदोई: यूपी के हरदोई में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बेटे को गन्ने के खेत में मरने के लिए छोड़ दिया। लेकिन कहते हैं ना “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय”. यह कहावत उस समय चरितार्थ होती दिखी, जब गन्ने के खेत में बच्चे की रोने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीणों की नजर नवजात पर पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद नवजात बालक को मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर्स ने बच्चे को स्वस्थ बताया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि निर्मोही मां ने अपने जिगर के टुकड़े को किस वजह से मरने के लिए छोड़ दिया। ग्रामीणों की सजगता से नवजात की जान बच गई।
लव अफेयर के शक में लड़के को मौत के घाट उतारा….
यह तो गनीमत रही कि बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ गयी और उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। वरना जंगली जानवर बच्चे को नुकसान भी पहुंचा सकते थे। इस बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के कॉर्डिनेटर अनूप तिवारी ने बताया कि 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना टडियावा के एक गांव में गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु पड़ा मिला है। जिसका एक व्यक्ति ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर बच्चे को अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।