अपना डेथ सर्टिफिकेट लेकर घूम रहा जिंदा शख्स, 20 साल पहले जारी हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र….
अयोध्या : उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में सरकारी महकमे का एक अजब-गजब खेल सामने आया। यहां पर एक आदमी अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। दरअसल, तहसील के जिम्मेदार कर्मचारियों ने इस व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया है। अब व्यक्ति अपनी मृत्यु का प्रमाण पत्र लेकर यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि वह अभी जिंदा है। ग्राम पंचायत भदार खुर्द निवासी बुजुर्ग महावीर पुत्र रामफल ने उपजिलाधिकारी बीकापुर के सामने पेश होकर खुद के जीवित होने की गुहार लगाई है।
गंगोत्री से रामेश्वरम तक दण्डवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा,बना रहे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड….
बुजुर्ग महावीर ने आरोप लगाया है कि करीब 20 साल पहले गांव के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उसे कागज में मृतक दिखाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। षड्यंत्रकारी इतने शातिर निकले कीि 20 साल के बाद अब मृत्यु प्रमाण पत्र का सहारा लेकर धीरे से अमल दरामद के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया। फिलहाल उप जिलाधिकारी बीकापुर ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए इस संवेदनशील मामले की जांच जहां एक ओर तहसीलदार को सौंपी है तो वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी तारुन को भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।