बिजली कंपनियों का बकाया 1 लाख करोड़ के पार,जानिए UP का हाल….
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 15 दिन में दूसरी बार रेवड़ी कल्चर से देश को चेताया है। पीएम मोदी ने बताया है कि देश की बिजली उत्पादन और वितरण करने वाली कंपनियों के 2.5 लाख करोड़ रुपये राज्यों के पास फंसे हुए हैं। देश की विद्युत वितरण कंपनियों का कुल घाटा साल 2020 में ही 5 लाख करोड़ पार कर चुका है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश में बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों (GENCOs) का राज्यों पर बकाया एक लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है।
अपना डेथ सर्टिफिकेट लेकर घूम रहा जिंदा शख्स, 20 साल पहले जारी हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र….
इसके अलावा, राज्यों के कई विभागों को स्थानीय निकायों को बिजली वितरण करने वाली कंपनियां (DISCOMs) को करीब 60 हजार करोड़ से ज्यादा धनराशि चुकानी है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर घोषित करीब 75 हजार करोड़ रुपये भी बिजली वितरण कंपनियों को समय से नहीं मिल रहे हैं। ” बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) का कुल घाटा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। मार्च 2017 तक देश की सारी बिजली वितरण कंपनियों का कुल घाटा 4.44 लाख करोड़ था। मार्च 2020 तक आते आते ये बढ़कर 5.22 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
गंगोत्री से रामेश्वरम तक दण्डवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा,बना रहे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड….