उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड में बारिस का कहर, यमुनोत्री धाम यात्रा पर रोक….
उत्तराखंड: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते 131 सड़क मार्ग बाधित हो गया है.जिसके कारण तीर्थयात्री राजमार्ग के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। वहीं राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग कई जिलों के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि राज्य के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अमरोहा के किसान बारिश से हैं परेशान,खेती में आ रही समस्या….
यमुनोत्री पैदल मार्ग भनेली गाड़ के पास भूस्खलन होने से यात्रा मार्ग का 20 मीटर हिस्सा धसने के कारण यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से यात्रियों के आवागमन पर आगामी 2 दिन तक पूर्णता रोक लगा दी है। ऋषिकेश के गंगा घाटों पर जल पुलिस तैनात कर दी गई है। जलस्तर बढ़ने से मुनिकीरेती स्थित तपोवन सच्चाधाम घाट, पूर्णानंद घाट, स्वामी नारायणघाट, त्रिवेणीघाट, साईंघाट,परमार्थ निकेतन घाट समेत कईघाट जलमग्न हो गए है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गिरजा -शारदा और सरयू पैराजों से 265000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी एलगिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
समय से फॉर्म भरने वालों से नहीं लिया गया विलम्ब शुल्क- परीक्षा नियंत्रक….