ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गंगोत्री से रामेश्वरम तक दण्डवत यात्रा पर निकले तीन महात्मा,बना रहे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड….

उत्तरकाशी : मन में भगवान के प्रति आस्था लिए मानव जन कल्याण के लिए तीन महात्मा गंगोत्री धाम से जल भरकर कनक दंडवत यात्रा कर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम के लिए निकले हैं। बारिश के बीच तीनों महात्माओं की गंगोत्री हाईवे पर कनक दंडवत यात्रा अनवरत जारी है। यात्रा पर निकले दामोदर दास ने बताया है कि बारिश हो या भूस्खलन, उनकी यह दंडवत यात्रा निरन्तर जारी रहेगी।

ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत….

उन्होंने बताया कि मानव जन कल्याण के लिए कनक दंडवत यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा पूरी होने पर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में जलाभिषेक किया जाएगा। सेवा में तीन महात्मा दण्डवत यात्रा कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि राम जी की इच्छा है, यह यात्रा कब पूरी हो. दो साल में या ढाई साल में। सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात कनक दण्डवत यात्रा हमेशा जारी रहेगी।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! पुलिस ने मारा छापा….