ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत….
इटावा : यूपी के इटावा के थाना इकदिल इलाके के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मुख्यमंत्री ने जनपद इटावा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। घटना की सूचना पर मौके पर आसपास के ग्रामीणों पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! पुलिस ने मारा छापा….
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल इटावा भेजा, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में आकाश दुबे और दो के नाम अभी पता नही चल सके हैं। थाना बकेवर के इकघरा उरेंग निवासी बृजेंद्र दुबे, बालमपुर निवासी दीपक, गौतमपुरा निवासी सुभाष, औरैया के बाबरपुर निवासी देवेंद्र सिंह घायल हुए हैं। इनकी हालात गंभीर है। वहीं टक्कर मारकर ट्रक ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड में बारिस का कहर, यमुनोत्री धाम यात्रा पर रोक….