ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मदरसों में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव,बजेंगे आजादी के गीत….

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इस बार भारत आजादी के एक नए कीर्तिमान को छुएगा क्योंकि देश अपनी 75 वीं आजादी के रंग में सराबोर होगा। यूपी सरकार इस मौके को यूं ही जाने नहीं देना चाहती। यही वजह है कि पिछले 1 साल से लगातार योगी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। जिसके तहत प्रदेश के सभी मदरसों में 11 से 17 अगस्त तक देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देश की आजादी के नायकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रतियोगिताएं होंगी और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर देशभक्ति की अलख जगाई जाएगी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट और लखनऊ खंडपीठ के करीब 900 सरकारी वकील बर्खास्त….

सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि हर स्तर पर टीमें गठित की गई हैं कि वह दूरदराज मदरसों में जाकर भी इस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। छोटे-बड़े सभी अल्पसंख्यक विभाग मदरसे और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में भी झंडा फहराने का काम किया जाएगा। तमाम कार्यक्रम होंगे जिसमें वह हिस्सा लेने के लिए अभी से उत्सुक हैं। हिंदू और मुस्लिम सभी ने मिलकर देश की आजादी में अहम योगदान निभाया है। यही संदेश देने का काम देश भर के लोगों को मदरसों से किया जाएगा।

शहीदों से धन्य हुई है हौज की माटी – प्रो. निर्मला एस. मौर्य