फ़रमानी नाज़ के धर्म परिवर्तन की खबरों का क्या है सच, ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली सिंगर….
मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाया हर-हर शंभू (Har Har Shambhu Song) गीत सुर्खियों में है। एक ओर जहां इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विवाद भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। फरमानी नाज के फर्जी ट्विटर अकाउंट से धर्म परिवर्तन की पोस्ट की गई है। बता दें कि ट्विटर पर फरमानी नाज के फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किए गए थे। जिनमें उनके धर्म परिवर्तन को लेकर भी बात कही गई थी। फर्जी अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ”इस्लाम में “हर हर शंभू” गाने से ‘फतवा’ जारी हो गया, इसीलिए मेरा सनातन धर्म में विश्वास और बढ़ गया है।
जबलपुर अग्निकांड में चार मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज….
मेरे पूर्वज पहले हिंदू थे,, इसीलिए मैंने “हर हर शंभू” भजन गाया,, जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल हो जाऊंगी!”किसी के बारे में बिना सोचे समझे ऐसी गलत बातें नहीं कहनी चाहिए। कलाकारों के बारे में इस तरह की बातें करने वाले ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। इन लोगों को रिपोर्ट करना चारिए। उन्होंने कहा कि मेरी ट्विटर आईडी (@farmaninaaz786) है। उन्होंने आगे कहा कि उनको किसी ने धमकी नहीं दी है, सभी लोग उनकी तारीफ और प्यार मोहब्बत करते हैं।
मुस्लिम इंटर कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर काटा छात्रों का नाम….