बागपत में छात्रों ने नेशनल हाईवे किया जाम, आईटीआई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप….
बागपत: बागपत के स्यादवाद कॉलिज के आईटीआई छात्रों ने कॉलेज के बाहर दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे जाम कर हंगामा प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में 7 जुलाई को आईटीआई सीआईटीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था। आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। 70 छात्रों में से मात्र 20 छात्रों को हो परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली। इससे नाराज छात्रों ने नकल कराने और एडमिट कार्ड न देने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया।
गर्लफ्रेंड के घर पर फंदे से लटका मिला संदीप, घरवालों का आरोप: जबरन सुसाइड नोट लिखवाकर की गई हत्या….
छात्रों ने परीक्षा केंद्र में नकल एवं अपने लोगों को फायदा पहुंचाने की आशंका जाहिर की है। न्याय की मांग करते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। नेशनल हाईवे जाम किए जाने की वजह से काफी देर तक लोग मुसाफिर परेशान नजर आए। छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर अब परीक्षा आयोजक संस्था क्या कार्रवाई करती है यह देखना होगा। बेहतर होगा कि पूरे मामले की जांच कर परीक्षा में नकल जैसे आरोपों की तफ्तीश की जाए।