ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राखी के त्योहार पर कम हुए सोने-चांदी के भाव, जानें 11 अगस्त के दाम

रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। आज यानी 11 अगस्त को देश में सोने के भाव में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,350 है। बीते दिन यह भाव 47,950 रुपये था। यानि 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी। वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 47,550 रुपये है, जो कल 48,100 रुपये बताई जा रही है।

दहेज में भैंस नहीं मिली तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक!
24 कैरेट सोने के दाम
वहीं, देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,650 रुपये है. बीते दिन भाव 52,310 रुपये था। वहीं, लखनऊ में आज का रेट 51,870 है, जो कल 52,470 रुपये था।


चांदी के भाव में गिरावट
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्की गिरावट आई है। आज एक किलो चांदी का रेट 58,700 है। वहीं, ये दाम कल 59,000 था. यानी चांदी के दाम में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है।

सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाता है यह पर्व, ब्राह्मणों के लिए होता है बेहद खास….
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

बैंक मित्र ने अपने ही गांव के सैकड़ों लोगों से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी….