ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गोरखनाथ मंदिर में फिर दिखा सीएम योगी का गोवंश प्रेम….

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोप्रेम और गोसेवा किसी से छिपी नहीं है। गोवंश के प्रति उनके स्नेह का असर ऐसा है कि उनकी एक आवाज पर गोरखनाथ मंदिर की गोशाला के गाय-बछड़े दौड़े चले आते हैं। गोवंश के बीच अपना बचपन बिताने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के दिन सीएम योगी और गोवंश के बीच स्नेह और प्रेम से जुड़ा रिश्ता देखते ही बन रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ जब गोशाला पहुंचे उन्हें देख और उनकी आवाज सुन बछड़े, नंदी और गायें दौड़ती हुई उनके नजदीक चली आईं।

अब राख से जली हुई फाइलों को दोबारा किया जाएगा जिंदा….

इस दौरान कुछ गोवंश रंभाते हुए सीएम योगी को अपने पास बुलाने लगे। सीएम योगी भी उनका स्नेह देख निहाल हो गए और बोल पड़े, ‘अरे अरे देखो-देखो कैसे-कैसे दौड़ते आ गए” इसके बाद सीएम ने सभी को अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया और स्नेह लुटाया। आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थल, कान्हा उपवन एवं बड़ी गोशालाओं में विशेष आयोजन किए गए हैं। गोरखपुर की 35 गोशलाओं में 6000 के करीब निराश्रित गोवंश की जन्माष्टमी पर विशेष सेवा की गई।

मेरठ के जीवन के जुनून का कमाल, घर को बनाया म्यूजियम….