बाबतपुर एयरपोर्ट को देश में मिला पहला स्थान….
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi News) को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। वाराणसी स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) देश में अव्वल आया है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट की एक रिपोर्ट आई है. जिसमें विमान यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सर्वे हुआ था। ACI के सर्वे में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया।
शांति, सुख समृद्धि के प्रतीक हैं श्रीकृष्ण : प्रो.भास्कर
इसमें सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, विमान से संबंधित सूचना खाने-पीने की सुविधाएं, एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग शुल्क, चेकिंग, एयरपोर्ट पर बैंक, एटीएम, शॉपिंग, डिलिवरी सिस्टम इत्यादि सवालों के जवाब में प्रतिक्रिया फार्म भरवाया गया। इसका सत्यापन एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल टीम की ओर से कराया गया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट को 4.96 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट की ओर से कराए गए सर्वे में देश में पहला स्थान मिलना वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों के लिए गर्व की बात है।
बांके बिहारी मंदिर में हुई मौत मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच….