ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

माफिया राजन तिवारी जेल जाते वक्त पुलिस से बोला- बाहर आने दो….

माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी और पूर्व विधायक बाहुबली राजन तिवारी के खिलाफ रविवार देर रात गोरखपुर की कैंट पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। यह मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ है। दरअसल, बताया जा रहा है कि बाहुबली राजन तिवारी ने गोरखपुर पुलिस को धमकी दी थी। पुलिस के विरोध करने पर राजन ने जेल से छूटकर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं, पुलिस की गाड़ी के पीछे चल रहे माफिया के समर्थकों ने सिपाहियों के रोकने पर उनसे धक्का मुक्की भी कर ली थी।

पहले प्यार, फिर शादी और साथ रहने के बाद मिला धोखा….

कैंट थाने में तैनात सिपाही जय प्रकाश यादव, शरद, सौरभ और सुजीत की तहरीर पर बाहुबली राजन तिवारी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सिपाहियों को धमकी देने का केस दर्ज किया है। कचहरी से निकलते ही राजन तिवारी उन लोगों को गाली देने लगा। विरोध करने पर कहने लगा कि तुम लोग मुझे जेल ले जा रहे हो, निकलने के बाद किसी को छोड़ूंगा नहीं। सरकारी वाहन के आगे-पीछे माफिया राजन तिवारी के समर्थक भी चल रहे थे।

मेरठ के इंजीनियरिंग स्टूडेंट का कमाल, बनाई ईको फ्रेंडली बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक….

विरोध करने पर हाथापाई करने पर उतारू हो गए। वे पुलिसकर्मियों को डराने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे थे। “गोरखपुर में उस पर करीब 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह कैंट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित था और करीब 60 एनबीडब्ल्यू कोर्ट से जारी था। गोरखपुर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

फार्मेसी संस्थान में 205 स्मार्टफोन बांटे गए….